औद्योगिक संप्रेषण क्या है ?
औद्योगिक संप्रेषण किसी औद्योगिक इकाई में विभिन्न स्तरों पर कार्यरत मानव संसाधनों के मध्य औद्योगिक मुद्दों अथवा उत्पादन एवं आपूर्ति प्रणाली से सम्बन्धित सभी मामलों पर यथा जरूरत विचारों, सूचनाओं एवं निर्देशों का आदान-प्रदान है। औद्योगिक संप्रेषण का महत्व आधुनिक युग में मानव सभ्यता का विकास ही संप्रेषण प्रणाली के अभाव में अवरूद्ध हो जाएगा। प्रत्येक …