अनुक्रम
अत: परीक्षण मानक वे सन्दर्भ बिन्दु है जिनकी सहायता से या जिनसे तुलना करके परीक्षण पर प्राप्त अंकों की व्याख्या की जा सकती हो। क्योंकि मानकों के अभाव में परीक्षण से प्राप्त परिणामों की व्याख्या नही की जा सकती है इसलिए परीक्षण मानकीकरण (प्रमापीकरण) की प्रक्रिया में मानक निर्धारण का कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण स्वीकार किया जाता है।
स्टेनली तथा हापे किन्स के अनुसार- ‘‘मानक छात्रों के बडे़ समूहों की निष्पादनता के आधार पर प्राप्तांकों का किसी अधिक सार्थक पैमाने पर प्रत्यावर्तनों को प्रतिपादित करना मात्र है।’’
परीक्षण मानक के प्रकार
मानक कई प्रकार के होते है। मनोवैज्ञानिक परीक्षण में व्यक्ति के प्राप्तांकों की व्याख्या करने के लिए मुख्य रूप से चार प्रकार के मानकों का प्रयोग किया जाता है- 1. आयु मानक 2. कक्षा मानक 3. शंताशीय मानक 4. मानकीकृत प्राप्तांक मानक।
1. आयु मानक
पा्रय: ऐसे परीक्षणों में जहाँ आयु के कारण परिवर्तन दिखाई पड़ता है, वहाँ आयु मानक निर्धारित किया जाता है। किसी परीक्षण के आयु मानकों का अभिप्राय विभिन्न आयु वर्ग के व्यक्तियों के द्वारा अर्जित प्राप्तांकों के औसत से है। आयु मानक को ज्ञात करने के लिए परीक्षण को उस आयु वर्ग के प्रतिदर्श समूह पर प्रशासित किया जाता है तथा परीक्षण में उस आयु वर्ग के प्रतिदर्श समूह के छात्रों द्वारा अर्जित प्राप्तांकों का औसत ज्ञात करके ‘मानक’ ज्ञात कर लिया जाता है। इसी प्रकार भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के प्रतिनिधि समूहों का अलग-अलग औसत प्राप्तांक की गणना करके आयु मानक निर्धारित किये जाते है।
आयु मानकों का उपयोग
- आयु के साथ परिवर्तित होने वाले गुणों के सन्दर्भ में आयु मानक अधिक उपयोगी होते है। जैसे ऊँचाई, वजन, मानसिक योग्यता, शैक्षिक उपलब्धि आदि के मापन के लिए आयु मानकों का प्रयोग किया जाता है
- कम आयु के बच्चों अर्थात् प्रारम्भिक अवस्था में बालकों में गुणों एवं विशेषताओं में तीव्र गति से परिवर्तन होता है इसलिए इस अवस्था में मापन हेतु आयु मानकों का उपयोग किया जाता है।
2. कक्षा मानक
कक्षा मानक, आयु मानक की तरह का दूसरा प्रत्यय है। जिस प्रकार आयु मानकों को ज्ञात करने के लिए विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिदर्शो (प्रतिनिधि समूहों) के छात्रों के प्राप्तांकों का औसत ज्ञात किया जाता है, उसी प्रकार कक्षा मानक ज्ञात करने के लिए विभिन्न कक्षाओं के प्रतिनिधि समूह (प्रतिदर्श) छात्रों के प्राप्तांकों का औसत ज्ञात किया जाता है।
विभिन्न कक्षाओं के प्रतिनिधि समूहों के औसत प्राप्तांक ही कक्षा मानक कहे जाते है। यदि किसी मनोवैज्ञानिक परीक्षण का कक्षा मानक निर्धारित करना है तो इसके लिए विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं जैसे छठी, सातवी, आठवी, नौवी, दसवी आदि के प्रतिनिधि समूहों पर अलग-अलग उस परीक्षण का प्रशासन करेगे और प्रत्येक कक्षा के प्रतिनिधि समूहों (छात्रों) के प्राप्तांकों का औसत ज्ञात कर लिया जाता है। यही औसत प्राप्तांक उस परीक्षण के कक्षा मानक कहलाते है। इस कक्षा मानकों को आधार या सन्दर्भ बिन्दु मानकर विभिन्न कक्षा के किसी भी छात्र द्वारा अर्जित अंक की व्याख्या की जा सकती है। जैसे यदि कोई पाँचवीं कक्षा का छात्र छठी कक्षा के लिए निर्धारित मानक के बराबर अंक प्राप्त करता है तो वह श्रेष्ठ बालक कहा जायेगा। इसके विपरीत यदि कोई दसवी कक्षा का बालक मात्र सातवीं कक्षा के मानक (औसत अंक) के बराबर अंक प्राप्त करता है, तो उसे निम्न स्तर का बालक समझा जायेगा।
कक्षा मानक का उपयोग
- इनका प्रयोग मुख्य रूप से विषयों की निष्पत्ति परीक्षणों में किया जाता है।
- प्रारम्भिक कक्षाओं के लिए कक्षा मानकों की उपयोगिता अधिक होती है क्योंकि छोटी कक्षाओं में बालकों की शैक्षिक प्रगति अपेक्षाकृत अक्षिाक होती है।
- विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकगण कक्षा मानकों की सहायता से छात्रों के द्वारा प्राप्त अंकों की व्याख्या कर लेते है। इससे छात्रों को योग्यतानुसार विभिन्न वर्गो में विभक्त किया जा सकता है।
- किसी विषय के उपलब्धि परीक्षण में छात्र द्वारा अर्जित प्राप्तांक की कक्षा मानकों से तुलना करने पर अध्यापक को इस बात का संकेत मिलता है कि छात्र उक्त विषय में किस प्रकार प्रगति या उन्नति कर रहा है।
- इन मानकों से यह भी पता लगता है कि कक्षा का कोई छात्र किस सीमा तक एक निश्चित स्तर का कार्य कर सकता है।
3. शंताशीय मानक
किसी व्यक्ति या छात्र की स्वयं की आयु समूह एवं कक्षा समूह में तुलना करने के लिए हम शतांशीय मान की गणना करते है। इसका अर्थ यह है कि शतांशीय मानक की सहायता से व्यक्ति की तुलना या स्थिति उस समूह में ज्ञात करते है जिसका वह सदस्य होता है। शतांशीय मानकों का तात्पर्य परीक्षण में छात्रों के किसी प्रतिनिधि समूह (प्रतिदर्श) के द्वारा प्राप्त अंकों के विभिन्न शतांशों से है। कोई शतांश वह बिन्दु होता है जिसके नीचे दिए गए प्रतिशत छात्र अंक प्राप्त करते है। जैसे P10 वह बिन्दु है, जिसके नीचे 10% छात्र अंक प्राप्त करते है। ‘‘शतांशीय मान एक ऐसा बिन्दु है जिसके नीचे किसी वितरण (समूह) का एक निश्चित प्रतिशत होता है।’’ शतांशीय मान 99 होते है, परन्तु सुविधा के लिए कुछ चुने हुए शतांशें जैसे P10, P20, P30, P40, P50, P60, P70, P80, P90 आदि को ज्ञात करते है। समूह के किसी व्यक्ति का परीक्षण में प्राप्तांक ज्ञात होने पर उसकी समूह में स्थिति ज्ञात करने के लिए शतांशीय क्रम ज्ञात करते है।
शतांशीय मानक का उपयोग
- शतांशीय मानक का प्रयोग वहाँ विशेष रूप से किया जाता है, जहाँ आयु के साथ गुण या विशेषता में परिवर्तन नही होता है, जैसे बुद्धि परीक्षण, अभिरूचि परीक्षण, अभिवश्त्ति तथा व्यक्तित्व परीक्षण आदि के लिए शंताशीय मानक का प्रयोग किया जाता है।
- शतांशीय क्रम का प्रयोग बालक की समूह में स्थिति ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
- शतांशीय मानकों का प्रयोग सभी मनोवैज्ञानिक एवं शैक्षणिक परीक्षणों में किया जाता है। चूंकि उनका प्रयोग एक ही सामान्य समूह के समस्त व्यक्तियों पर किया जाता हैं इसलिए इसके सम्बन्ध में कहा जा सकता कि ‘‘शतांशीय मानक किसी विशेष समूह में व्यक्ति के प्राप्तांक का विवेचन हेतु आधार प्रस्तुत करता है।’’
- विभिन्न समूह के व्यक्तियों के बीच तुलना करने के लिए शतांशीय मानक का प्रयोग किया जाता है।
- मानकीकृत प्राप्तांक मानक (Standardisedscore Norms) विभिन्न प्रकार के मानकीकृत प्राप्तांकों का प्रयोग भी मानक की तरह किया जा सकता हैं। मूल प्राप्तांकों (row scores) को अर्थपूर्ण बनाने के लिए इन्हें किसी मानक अथवा प्रतिमान सन्दर्भित प्राप्तांक में रूपान्तरित किया जाता है। इन्हें व्युत्पन्न प्राप्तांक भी कहते है। मूल प्राप्तांकों को मध्यमान तथा मानक विचलन (S.D.) की सहायता से मानकीकृत प्राप्तांकों में परिवर्तित किया जाता है।
‘‘मानकीकृत प्राप्तांक किसी व्यक्ति की मध्यमान से प्रामणिक विचलन की इकाई में विचलन या दूरी को व्यक्त करता है।’’मानकीकृत प्राप्तांक एक प्रकार के व्युत्पन्न प्राप्तांक ही होते है। मानकीकृत प्राप्तांक निम्नलिखित प्रकार के होते है-
- Z प्राप्तांक (z-scores)
- टी- प्राप्तांक (T-scores)
- स्टेन-प्राप्तांक (Sten-scores)
- स्टेनाइन-प्राप्तांक (Stanine-scores)
अच्छे मानक की विशेषताएं
परीक्षण पर प्राप्त अंकों की व्याख्या मानकों की सहायता से की जाती है। किसी भी परीक्षण के मानकों में चार विशेषतायें होनी चाहिए। जो निम्न है