अंग्रेजों ने मेवाड़ और मारवाड़़ रियासतों से एक क्षेत्र जो उपद्रवग्रस्त था व मेर (रावत) जाति का निवास स्थल था, जिसे अंग्रेजों ने एक प्रशासनिक जिने का रूप दिया। मेर जाति के बाहल्य वाला यह क्षेत्र वर्तमान में अजमेर, पाली, राजसंमद, भीलवाड़ा में फैला हुआ है।