प्रतापगढ़ जिले में छोटी सादड़ी से निकलकर प्रतापगढ़ में बहती हुई बिलारा गाँव के पास ये सोमनदी में मिलती है। इस पर प्रतापगढ़ में अनूपपुरा गांव के निकट जनजातीय उप योजना के अन्तर्गत बहुउद्देश्य बांध निर्मित है।
- सहायक नदियाँ: कर्माई और सुकली
- उद्गम = छोटी सादड़ी की पहाड़ियाँ, प्रतापगढ़